जमुनहा में छापा मारने गई विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने घेरा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जमुनहा कस्बे में भीषण गर्मी में पिछले पांच दिनों से बिजली गायब है। बावजूद इसके विजिलेंस टीम जमुनहा पहुंचकर छापेमारी करनी चाही जिसको देखते ही ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य हरीश जायसवाल गांधी के नेतृत्व में घेर लिया। जिसपर साथ आए पुलिस की ग्रामीणों से नोंक-झोंक हुई। पुलिस के लाठी चलाने पर स्थित बिगड़ गई। सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर मामले को सुलझाया।
तहसील जमुनहा के जमुनहा कस्बे में पिछले पांच दिनों से बिजली पूरी तरह गायब है। इसी बीच बुधवार को वसूली करने के उद्देश्य से गई विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। और नारेबाजी करने लगे। जिसपर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग का विरोध कर रहे जमुनहा वासियों को शांत करने का प्रयास किया जिसपर प्रदर्शन कर्ताओं का पुलिस से भी नोक-झोंक हो गया। और पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को लाठी लेकर दौड़ाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद बिजली विभाग मुर्दाबाद के लगाए नारे। जिसकी सूचना व्यापारियों में फैलते ही जमुनहा कस्बा पूरी तरह बंद होकर विरोध करने लगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ही उन्हें 18 घंटे के स्थान पर टुकड़ों में 5 से 6 घंटे ही बिजली मिलती थी। पिछले पांच दिनों से बिजली गायब हैं लेकिन शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया। कस्बे में हुए विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसडीएम रामप्यारे, सीओ जमुनहा, थाना प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। और मोबाइल से बिजली विभाग से बात करके गुरुवार तक हर हाल में ट्रांसफार्मर रखवाने की बात करके विरोध प्रदर्शन खत्म कराया।