बदलता स्वरूप गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों में गतिशीलता लाने हेतु समस्त एसडीएम व समस्त तहसीलदार के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में राजस्व कार्यों यथा रियल टाईम खतौनी, घरौनी, निर्विवाद उत्तराधिकार, सीमा स्तम्भों की आनलाइन फीडिंग तथा आन लाइन खसरा फीडिंग के साथ अन्य राजस्व सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा की गयी। डीएम ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम के जीपीएस सर्वे में तेजी लाकर समय से घरौनी बनाने का कार्य पूर्ण किया जाये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, करनैलगंज विशाल कुमार, गोण्डा सदर विनोद कुमार सिंह, मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, तहसीलदार सदर गोण्डा, मनकापुर, तरबगंज तथा करनैलगंज सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal