बदलता स्वरूप गोण्डा। उपायुक्त उद्योग बाबू राम ने बताया कि जनपद के परंपरागत कारीगर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत ट्रेड बढ़ई, कुम्हार, लोहार, हलवाई व सिलाई हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कई अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। बढ़ई, लोहार, कुम्हार के लिए 18 अगस्त हलवाई के लिए 19 अगस्त व सिलाई के लिए 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे से कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गोंडा में साक्षात्कार किया जाएगा। उपयुक्त उद्योग में सभी अभ्यर्थियों को नियत दिनांक व समय पर आधार कार्ड व संबंधित प्रश्न पत्र के साथ उपस्थित के लिये कहा है।