हुई रेल दुर्घटना में जिला प्रशासन कर रहा भरपूर सहयोग

बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद में हुए दुखद ट्रेन हादसे के बाद राहत कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सुबह जिला अस्पताल और रेलवे के संबद्ध एससीपीएम अस्पताल में भर्ती यात्रियों की स्थिति का जायजा लिया। रेलवे और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की संयुक्त टीम की निगरानी में इनका इलाज चल रहा है। वहीं एसडीआरएफ व रेलवे की संयुक्त टीम को रेल बोगियों एवं ट्रैक की जांच के दौरान आज प्रातःकाल एक यात्री का शव 02 बोगियों के बीच से बरामद हुआ है, जिसके शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की कुल संख्या 04 हो गई है। रेलवे ट्रैक की मरम्मत व इसे शीघ्र चालू कराने का कार्य प्रगति पर है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना के राहत व बचाव कार्यों में जिला प्रशासन की ओर से 900 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया। 40 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
-22 बसों और 15 छोटी गाड़ियों से यात्रियों को मनकापुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया। 1200 लंच पैकेट्स, 2500 पानी की बोतल, 1000 पैकेट बिस्कुट, 250 दर्जन केला और 400 चाय का वितरण किया गया। प्राथमिक उपचार के लिए दवाएं उपलब्ध कराई गई।