बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जनपद में पुलिस उपाधीक्षकगणों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर का विनय कुमार सिंह को, क्षेत्राधिकारी सदर का शिल्पा वर्मा को, क्षेत्राधिकारी मनकापुर का श्रीमती नवीना शुक्ला को, क्षेत्राधिकारी तरबगंज का संजय तलवार को, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज का चंद्रपाल शर्मा को एवं क्षेत्राधिकारी लाइन का सौरभ कुमार वर्मा को दायित्व मिला है।