पर्यावरणविद बाजपेयी के प्रयासों से आई टी आई मे बन रहा नन्दन वन

बदलता स्वरूप गोंडा। आई टी आई मनकापुर में कार्यरत पर्यावरण अधिकारी के प्रयासों से आई टी आई में वन विभाग के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नंदन वन का शुभारंभ संस्थान के इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव मनकापुर नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सोनी उप महाप्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता उप महाप्रबंधक मानव संसाधन संजीव अरोडा कर्मचारी संघ के मंत्री उमेश चन्द्र अधिकारी संघ के अध्यक्ष जे के श्रीवास्तव मंत्री नदीम अफसर जाफरी पर्यावरण अधिकारी सन्तोष कुमार बाजपेयी उच्च अधिकारी गण वन विभाग के टिकरी वन क्षेत्र के रेन्जर विनोद कुमार नायक वन दरोगा वन विभाग के लोग संचार विहार वासियों ने पौधरोपित कर नन्दन वन की स्थापना मे अपना सहयोग दिया ! पर्यावरणविद बाजपेयी पर्यावरण संरक्षण कार्य 3 जून 1990 बिरसिहपुर उन्नाव से शुरू किया पर्यावरणविद श्री बाजपेयी प्रयागराज मे स्थित अक्षयवट से 51 अक्षयवट तैयार कर सभी प्रदेशों के धार्मिक स्थलो पर चारोधाम बरहों ज्योर्तिलिंग सप्तपुरियों मे लगाने के लिए प्रयास कर रहे है ।

वह कहते है हमने प्रकृति की चिन्ता नहीं करते यही कारण है कि प्रकृति ने भी हमारी चिंता छोड़ दी हमने बिना सोचे अपने संसाधनों का दोहन किया आज उसी का प्रतिफल है कि हमारा पर्यावरण ही अस्वस्थ हो गया है जब पर्यावरण ही स्वस्थ नहीं होगा तो मानव कैसे स्वस्थ रह सकता है ! श्री बाजपेयी को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत इसी तरह के प्रयासों के लिए 2002 का इन्द्रा प्रियदर्शिनी वृक्ष मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। विदेश सिंगापुर मलेशिया में पर्यावरण सरक्षण के लिए सम्मानित किया गया है।