कंपोजिट विद्यालय धनेश्वरपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बदलता स्वरूप गोंडा। वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट विद्यालय धनेश्वरपुर व पीपी इंटर कॉलेज चौखट में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पूर्व एमएलसी रणविजय व रणजीत सिंह ने विद्यालय में ध्वजारोहण ग्रामप्रधान सफर अली जी और विद्यालय प्रधानाध्यापक नरेंद्र कौशल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर बहादुर सिंह जी (ब्लाक अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ) थे। कार्यक्रम का प्रारंभ वरिष्ठ अभिभावक रघुवंश मणी सिंह व एआरपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण से हुआ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कौशल ने किया। एआरपी संजय कुमार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के विषय में बच्चों को बताया गया और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया । मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय विकास और वीर शहीदों के बारे में बताया गया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए आर पी धीरेन्द्र सिंह ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव एवम मेरा माटी मेरा देश के बारे में बताया एवम एक देश भक्ति गीत के द्वारा वीर शहीदों की कुर्बानियों की याद दिलाई। कार्यक्रम में श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल सेवा समिति संस्था (एन जी ओ) की प्रबंधक श्रीमती जूली कौशल द्वारा मेधावी छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और उन अभिभावकों को जो नियमित रुप से अपने बच्चों को विद्यालय में भेजे उन्हें सम्मानित कर प्रशंसा पत्र भी भेंट किया। इसी क्रम में संस्था द्वारा समस्त ए आर पी द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता बनाने और बच्चों को निपुण बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्री प्राइमरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री , सहायिकाओ, उपस्थित लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के नायक पत्रकार बंधुओं शिवपूजन पांडेय, इंद्रेश श्रीवास्तव जी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था प्रंबधक जूली कौशल ने विद्यालय के शिक्षक जमील अहमद खान, राजू गुप्ता, नेहा सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, मालती देवी, सारिका सिंह और रसोइयां की भी जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से ही स्कूल आज यह निरंतर प्रगति कर रहा है। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए पूरे विद्यालय परिवार के कार्यों की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी राजू गुप्ता, नेहा सिंह और सारिका सिंह की प्रशंसा करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि आज इन सभी के सहयोग से ही यह सब संभव हो पाया है। कोई भी संस्था तभी आगे बढ़ पाती है जब सभी एक टीम भावना से कार्य करते हैं। विद्यालय समय से खुले और बच्चों की उपस्थिति नियमित बनी रहे इसके लिए शिक्षक जमील अहमद खान जी के प्रयासों को सराहा गया।