बदलता स्वरूप बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कृषक हित में आपकी ओर से जो भी सुझाव प्राप्त हुए या जो समस्याएं बतायी गई हैं उनका नियमानुसार समयबद्धता के साथ समाधान कराया जाएगा। डीएम ने कहा कि कृषकों को समय से खाद, पानी, बीज, उर्वरक इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित कराना प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। डीएम ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि यूनियन के पदाधिकारियों की ओर से बतायी गई समस्या व सुझाव पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल, अधि.अभि. विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार व कैसरगंज के सौरभ निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal