मांगो के लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, बांधी काली पट्टी

बदलता स्वरूप बलरामपुर। फुपुक्टा के आह्वान पर एम एल के कॉलेज बलरामपुर के शिक्षकों ने गुरुवार को अपने मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर विचार किया जाये। सुआकटा के अध्यक्ष व एम एल के महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विमल प्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फुपुक्टा के आह्वान पर महाविद्यालय के शिक्षक नयी पेंशन स्कीम, बायोमेट्रिक अटेंडेंस एवं शासन की शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी नीतियों के विरुद्ध पिछले दो दिनों से आंदोलनरत है। उक्त आंदोलन को समर्थन करते हुए सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

इस अवसर मुख्य नियंता प्रो पी के सिंह, डीन फैकल्टी ऑफ साइंस प्रो आर के सिंह, प्रो वीणा सिंह,प्रो प्रकाश चन्द्र गिरी,डॉ तारिक कबीर, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ लवकुश पाण्डेय, डॉ आज़ाद प्रताप सिंह, डॉ बी एल गुप्ता, डॉ दिनेश कुमार, डॉ अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।