बदलता स्वरूप अयोध्या। देश को आजादी दिलाने में बहुत से देश भक्तों ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया। उक्त बातें गो ग्रीन फाउंडेशन की अध्यक्षा सुषमा वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पहाड़गंज घोसियाना तहसील सदर अयोध्या में झण्डा रोहण के उपरांत कही। श्रीमती वर्मा ने कहा कि हमको आजादी दिलाने वाले महान क्रांतिकारियों ने पता नही कितने जुल्म सहे। आज की पीढी इन महा पुरुषों के बलिदान और विचारों को भूलती जा रही हैं। जबकि उनके द्वारा किये गए कार्यो से ही आज हम स्वतंत्रता पूर्वक जी रहे हैं। अंतर्गत गो ग्रीन फाउंडेशन के सौजन्य से पहाड़गंज घोसियाना में छोटे छोटे बच्चों के साथ झण्डा रोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया। और मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात् श्रीमती वर्मा द्वारा बच्चों को अपने महापुरुषों के द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर सुषमा वर्मा, ऋषभ मिश्रा, विश्वनाथ प्रसाद आशीष कुमार सरिता, सुषमा रंजन, केशर बानो, महजबीन मौके पर उपस्थित रहे। बच्चो में तनन्या वर्मा, अविक वर्मा, तन्मय, गुनगुन खुशी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal