बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ’’जल जीवन मिशन’’ के तहत हर घर नल योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जन-जन को स्वस्थ्य रखने के लिए शुद्ध पेयजल अनिवार्य है। लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया होगा तो निश्चित ही वे स्वस्थ्य रहेंगे। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन फेज-2 के अन्तर्गत मेसर्स लारसेन एण्ड टूब्रो को आवंटित 124 परियोजनाओं में से 123 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पाइप लाइन एवं एफ.एच.अी.सी. का कार्य माह सितम्बर, 2023 तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए तथा उच्च जलाशय का कार्य दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए।
इसके अतिरिक्त फेज-5 के अन्तर्गत मेसर्स जी0ए0 इन्फ्रा विश्वनाथ प्रोजेक्ट लिमिटेड को आवंटित 165 परियोजनाओं में 127 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए समस्त कम्पोनेन्ट पर एक साथ में कार्य कराकर अपेक्षित प्रगति प्राप्त की जाए।
बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता जल निगम एस0एम0 असजद ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, सहायक अभियंता जल निगम, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal