बदलता स्वरूप बलरामपुर। शहर के प्रमुख चौराहों को स्मार्ट चौराहों के रूप में तब्दील किए जाने हेतु जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा भगवती गंज चौराहा एवं फुलवरिया बायपास चौराहा का जायजा लिया गया। चीनी मिल बलरामपुर द्वारा आईसी मद से चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं गोल चक्कर का कार्य कराया जाएगा। गोल चक्कर पर फाउंटेन एवं आकर्षक लाइटिंग कराए जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि चौराहों के स्मार्ट पर होने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी एवं यातायात प्रबंधन में मदद मिलेगी। उन्होंने बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन प्रवेश गेट का निरीक्षण किया गया है। प्रवेश गेट का फाउंडेशन तैयार हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा प्रवेश गेट पर जनपद के प्रमुख स्थानों एवं महत्व का वर्णन किए जाने तथा आकर्षक लाइटिंग कराए जाने तथा कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर चीनी मिल के अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal