जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया सद्भावना दिवस, अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में उनके जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि ’’मै प्रतिज्ञा करती हूँ की मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और  सद्धभावना के लिए कार्य करूँगी। मै पुनः प्रतिज्ञा करती हूँ कि हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और सवैंधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगी।’’
        इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत में हर साल 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में मनाया जाता है। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को भारत के बंबई (मुंबई) में हुआ था। उनकी जन्म जयंती को हर साल ‘सद्भावना दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है। चूंकि इस वर्ष 19 व 20 अगस्त को केन्द्र सरकार के कार्यालयों में अवकाश होने कारण सद्भावना दिवस का आज आयोजन किया गया है। इस दिवस का आयोजन सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।
         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0 एस0 असजद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय जायसवाल, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।