अयोध्या रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्री धराचार्य जी महाराज एवं दक्षिण से पधारे जगद्गुरु रामानुजाचार्य पूज्य श्री त्रिदंडी जि यर स्वामी श्री रामचंद्र स्वामी जी महाराज! की सन्निधि में दक्षिण भारत से पधारे वैदिक आचार्यों द्वारा श्री लक्ष्मी नृसिंह महायज्ञ के में आज प्रातः कालीन सत्र में दाक्षिणात्त् विद्वानों द्वारा आगम पद्धति से मंडप पूजन वैदिक मंत्रों द्वारा चतुर्वेद परायण के साथ-साथ श्री लक्ष्मी नृसिंह मंत्र एवं मूल मंत्र एवं श्री सूक्त पुरु सूक्त से हवन किया साथ भगवान का सहस्त्र अर्चन कमल पुष्प गुलाब पुष्प तुलसी दल द्वारा किया अशर्फी भवन के आराध्य प्रभु श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का महा अभिषेक सरयू जल गौ दुग्ध पंचामृत फलों के रस सर्व औषधी 51 कलसो द्वारा दक्षिण से पधारे जगद्गुरु रामचंद्र जीयर स्वामी जी महाराज जगतगुरु स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज ने किया करनूल तेलंगाना से पधारे मुख्य यजमान श्री जनार्दन रेड्डी जी
एमएलए एवं उनके साथ पधारे सभी भक्तजन श्री अवध भूमि में नित्य उत्सवों का आनंद लाभ ले रहे हैं कल दिव्य रथ में श्री राम लला प्रभु को विराजमान कर हाथी कर्नाटक की विभिन्न झांकियों के साथ शाम 3:30 से अयोध्या के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी