स्वतंत्रता दिवस पर कम्पोजिट विद्यालय रामदत्तपुर अटरावा, पूरा, अयोध्या में बिखरी तिरंगे की छटा – दिनेश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप अयोध्या। भारत देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण तिरंगे के रंग में रंगा रहा। परिसर में लहराते तिरंगे ने लोगो में व्याप्त स्वाधीनता के उल्लास को व्यक्त किया। देशभक्ति और राष्ट्रवाद के जोश के साथ तिरंगा रैली में जनभागीदारी भी देखने को मिली। आज हर हाथ में तिरंगा लेकर लोग उत्साहित हैं वे इस क्षण पर गर्व महसूस कर रहे है। आओ साथ चले, हमारे दिल एक साथ धड़के यही तो तिरंगा यात्रा का संकल्प है जो समाज के हर एक वर्ग को एक भाव में बाँधता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ वयोवृद्ध श्रीमती श्यामादेवी व ममता श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया इसके बाद महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम लखन चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके शिलापट्ट का लोकार्पण भी किया गया व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सुपुत्र जगप्रसाद चौहान व श्यामादेवी व शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा वृक्षारोपण भी किया। छात्रों द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती वंदना स्वागत गीत व शहीदों की स्मृति में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। दिनेश कुमार तिवारी सहायक अध्यापक ने भारतवासियो व उपस्थित सभी लोगो को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा भारत माता को आजाद कराने में जिन स्वतंत्रता सेनानियों, महान व्यक्तियों व शहीदों का योगदान रहा उनको नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा कहा कि तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के सपनों का प्रतिनिधित्व करता है हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने भारत माता को सदियों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजाद कराया और देश की प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी आखिरी सांस तक संघर्ष किया। उन्होंने कहा जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं वह पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं लड़ी लड़ाई वीरों की तरह जब खून खौल फौलाद हुआ मरते दम तक डटे रहे वो तभी तो देश आजाद हुआ। तदुपरान्त माननीय वेसिक शिक्षामंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का संदेश पढ़कर सुनाया गया व सभी को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी।

ममता श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक ने राष्ट्र की एकता व अखण्डता का आवाहन करते हुए कहा कि एक-एक दिन, समय का प्रत्येक क्षण, जीवन का प्रत्येक कण मातृभूमि के लिए जीना और तभी आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धाजलि होगी। विमला वर्मा, उदिता वर्मा, अर्चना, ज्योति सिंह सहायक अध्यापिकाओं ने भी मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को शत-शत नमन करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किया। स्वतंत्रा संग्राम् सेनानी स्व राम लखन चौहान के सुपुत्र जगप्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। छात्रों को श्री जगप्रसाद चौहान व पत्नी सुघरा देवी तथा श्रीमती श्यामा देवी, ममता श्रीवास्तव, दिनेश कुमार तिवारी, उदिता वर्मा, ज्योति सिंह आदि ने पुरस्कृत करके प्रोत्साहित किया। उक्त अवसर पर छात्र, छात्राएं, अभिभावक गण, ऊदलयादव, हिमांशुयादव, रज्जन यादव, अनीश, मनीष, शिवदास, सचिन, श्रीमती सुधरादेवी, रामानंद चौहान सुजीत गौतम व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।