बदलता स्वरूप गोंडा। भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के निजी सचिव प्रतीक पांडेय ने बताया कि सर्वेश पाठक का नाम दुरुपयोग करने वाले व्यक्ति का नाम मानसिंह है। जो कि फर्जी तरीके से माननीय का निजी सचिव बनके वह मुख्यमंत्री जैसे प्रमुख लोगों को फोन करता था जब माननीय ने पुष्टि के लिए वार्ता किया तो उसने अपना परिचय बताने से आना-कानी कर दिया क्योंकि वह कथित व्यक्ति गोंडा का रहने वाला बता रहा था। इसके लिए संबंधित जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोंडा को समझ-बूझकर छोड़ने एवं किसी सामान्य व्यक्ति का नाम दुरुपयोग करने की सलाह देने के लिए पुलिस से आग्रह किया है साथ ही मैंने अपना और अपने सहयोगियों का नंबर भी अंकित किया है। इसके अलावा यदि कोई नंबर से फोन आता है तो वह फर्जी माना जाएगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal