बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भारत सरकार के रेलमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ को दिया। जेड.आर.यू.सी.सी मेम्बर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने डी.आर. एम. एन.ई.आर.आदित्य कुमार के कार्यालय में दिए गये ज्ञापन में लखनऊ जंक्शन से कामाख्या जंक्शन तक चलने वाली मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित किये जाने, गाड़ी संख्या 14213 /14214 इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन मडुआडीह से अयोध्या गोंडा एवं बहराइच तक संचालित करने, गोंडा से लखनऊ तथा लखनऊ से गोंडा तक मेमो/पैसेंजर सवारी गाड़ी अबिलम्ब शुरू किए जाने, प्रतीक्षारत बैट्री रिक्शा की शुरुआत गोंडा जंक्शन पर वृद्धा, महिलाओं एवं दिव्याओं हेतु करने लखनऊ जंक्शन से जगन्नाथ पुरी तक तथा जगन्नाथ पुरी से वाया गोंडा लखनऊ जंक्शन तक मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने मनकापुर से अयोध्या होकर प्रयागराज तक एवं प्रयागराज से अयोध्या, मनकापुर तक चलने वाली सरयू साकेत एक्सप्रेस का विस्तार गोंडा जंक्शन तक किए जाने, गाड़ी संख्या 12818/12817 एवं 12826/12825 आन्नद विहार से रांची तक आने जाने वाली मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार वाया गोंडा, अयोध्या वाराणसी तक किए जाने हेतु आग्रह किया है, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जनहित में उपरोक्त समस्याओं का अपने स्तर से निराकरण हेतु आश्वासन दिया है।
