बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने शनिवार को तहसील जमुनहा अन्तर्गत ग्राम फतुवापुर लक्ष्मन नगर एवं भिठिया चिचड़ी में कृषि हेतु खरीदी गई भूमि जिसमें खेती हो रही है, के स्टाम्प का मिलान कर सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान दोनो बैनामों में स्टाम्प सही पाया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्टाम्प जाँच से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में स्टाम्प की चोरी कोई न करने पाये, इसके लिए समय-समय पर आकस्मिक जाँच कर मिलान अवश्य किया जाय। जांच के दौरान यदि स्टाम्प की कमी पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लायी जाय।
इस दौरान तहसीलदार जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, राजस्व निरीक्षक, चौकी प्रभारी लक्ष्मन नगर, लेखपाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal