थाना परिसर व शस्त्र गंदा देख संबंधित को फटकार लगाई
बदलता स्वरूप रुपईडीह, गोण्डा। नवागत क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चंद्रपाल शर्मा ने शुक्रवार देर शाम थाना कौड़िया बाजार का औचक निरीक्षण करते हुए कस्बा में गस्त कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीओ चंद्रपाल शर्मा ने कौड़िया थाना पर कार्यालय, शस्त्र सभागार, बैरिक,हवालात ,परिसर व शस्त्र का अवलोकन किया।थाना परिसर व राइफल गंदा देख नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए नियमित साफ-सफाई, साइबर हेल्पडेस्क,व अभिलेखों को सुरक्षित रखने, नियमित फुट पेट्रोलियम करने का निर्देश देते हुए सभी उपनिरीक्षकों ,महिला व पुरुष आरक्षीयो के साथ कस्बा कौड़ियां बाजार, आर्यनगर, मल्लापुर, रामापुर,दुबहा बाजार में पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। क्षेत्राधिकार ने क्षेत्र के व्यापारियों, दुकानदारों व आम जनमानस से जनसंवाद करते हुए सभी को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए पुलिस पर भरोसा रखने एवं किसी भी घटना को तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए जागरूक किया। इसमें थानाध्यक्ष कौडिया योगेश प्रताप सिंह, हेड मुहर्रिर रजनीकांत सिंह,चौकी प्रभारी आर्यनगर दिलीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सत्येंद्र यादव, राकेश कुमार सिंह ,दीपक ,ऋषिकेश यादव, अयोध्या प्रजापति, विशाल ,अभय सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।