चौरसिया संगठन ने समाज में सांस्कृतिक भागीदारी बढ़ाने पर दिया बल

भारतीय चौरसिया संगठन ने लोहिया धर्मशाला में किया सम्मान समारोह

बदलता स्वरूप गोण्डा। भारतीय चौरसिया संगठन की जनपदीय इकाई के तत्वावधान में रविवार को परिचय एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्टेशन रोड स्थित लोहिया धर्मशाला में किया गया। समारोह का शुभारंभ कुल देवता चौऋषि महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौरसिया ने बिरादरी के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश प्रदेश में चौरसिया समाज आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से अत्यधिक पिछड़ा हुआ है। हमें समाज के हर सदस्य के विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने संकल्प दिलाया कि समाज के सभी सदस्य किसी भी प्रकार की नशाखोरी लत व आसामाजिक गतिविधियों से दूर रहकर अपने समाज परिवार की खुशहाली एवं बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने लड़कियों के शैक्षिक प्रगति पर बल देते हुए उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने व विवाह में किसी भी प्रकार का दहेज का लेनदेन ना करने का आह्वान किया। समारोह में यह निर्णय लिया गया कि चौरसिया संगठन प्रत्यक्ष रूप से किसी राजनीतिक दल विचारधारा का समर्थन नहीं करेगा। इसके अतिरिक्त बिरादरी में कमजोर वर्ग की बच्चों की शिक्षा व विकास में कॉपी किताब अथवा आर्थिक सहयोग देने और कमजोर वर्ग के हारी बीमारी में मदद करने के लिए एक स्थाई कोष की स्थापना पर बल दिया और सदस्यों से आर्थिक सहयोग करने का अनुरोध किया। परिचय सत्र के दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि चौरसिया संगठन अपने कुलदेवता चौऋषि महराज के पूजन के लिए नगर में किसी उपयुक्त स्थान पर मंदिर एवं धर्मशाला का निर्माण कराने के साथ नवरात्र जन्माष्टमी व राष्ट्रीय पर्वों पर बढ़ चढकर भागीदारी करने, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को चौरसिया समाज की ओर से आयोजित वार्षिक समारोह में उन्हें सम्मानित करने का भी संकल्प लिया।

संगठन के प्रवक्ता सुदीप ने चौरसिया संगठन के विकास के लिए लोगों से अधिकाधिक संख्या में संगठन से जुड़ कर उसे सक्रिय योगदान देकर सशक्त बनाने संगठन के कोष में आर्थिक सहयोग देने के साथ राष्ट्रीय व सामाजिक पर्व के दौरान समाज की ओर से भागीदारी कर समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने पर बल दिया। इस मौके पर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए राकेश चौरसिया, रवि प्रकाश, शीतला प्रसाद, आशीष कुमार, अम्बरीष कुमार, सुरेश चौरसिया, विष्णु चौरसिया, देवी प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, राम लगन, कृष्ण गोपाल, नितीश, ओम कुमार, देवी प्रसाद व मनीष कुमार चौरसिया का प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।