28 को शिविर में कर्मचारियों की समस्या का होगा समाधान

बदलता स्वरूप गोण्डा। उद्योग विभाग में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गोण्डा में एक अप्रैल 2018 से अब तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए आगामी 28 अगस्त को शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पेंशन, राशिकरण, ग्रेच्युटी, जीपीएफ, उपार्जित अवकाश, अंतिम पेंशन से संबंधित समस्या का समाधान किया जाएगा। शिविर का आयोजन जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गोंडा में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी शिविर में उपस्थित होकर समस्या का समाधान करा सकते हैं।