अयोध्या। डीएम बोले नहीं बदलेगा परिक्रमा मार्ग। सिद्धपीठ नाका हनुमानगढ़ी के सामने का मार्ग बदलने से नाराज थे महंत। आश्वासन पर खिले चेहरे।
अयोध्या का 14 कोसी परिक्रमा मार्ग बदलने की आहट के बाद सिद्ध पीठ नाका हनुमानगढ़ी के महंत ने डीएम नीतिश कुमार से अयोध्या के महंतों और नाका हनुमानगढ़़ी से जड़े भक्तों के साथ मुलाकात कर ज्ञापन दिया। महंत के अनुसार डीएम ने परिक्रमा मार्ग न बदले जाने का आश्वासन दिया है।