डीएम ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, एक्सईएएन के वेतन रोकने के निर्देश

बदलता स्वरूप गोंडा। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य के प्रगति जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के सभी ब्लॉको का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के समय मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य में मैनपावर बढ़ाकर कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की प्रगति ठीक नहीं है प्रगति और बढ़ाया जाए तथा अगले सप्ताह में निर्माण कार्य के प्रगति का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक्सईएएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड बलरामपुर का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं, तथा डॉक्टर कुलदीप सिंह को निर्देश दिए हैं कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन करते हुए जल्द से जल्द तैयार कराना सुनिश्चित करें।