बदलता स्वरूप गोंडा। आज युवराज सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी लोलपुर द्वारा थाना नवाबगंज मे सूचना दी गयी कि दिनांक 20.08.2023 की रात्रि करीब 11.45 बजे प्रार्थी के घर के सामने हाइवे के बगल रामनरायन सिंह निवासी लोलपुर के दुकान में रह रहे बिहारी किरायेदार जो मकान बनाने हेतु रूके थे आपस में हल्ला लडाई कर रहे थे हल्ला लडाई सुनकर प्रार्थी के पिता सरदार सिंह पुत्र हरिमंगल सिंह बीच बचाव हेतु पहुंचे तो विपक्षी राजमिस्त्री छोटेलाल पुत्र रामनन्दन व लेबर संतोष कुमार पुत्र नन्दून साहनी निवासीगण चैनपुर थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर, बिहार व एक लेबर नाम पता अज्ञात के द्वारा प्रार्थी के पिता को झगडा छुडाते समय भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता देते हुए पाइप से बुरी तरह मार-पीट कर अधमरा कर दिया था। जिन्हे ईलाज हेतु राम हास्पिटल अयोध्या ले गए थे जहां उनकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। सूचना पर थाना नवाबगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने के 01 आरोपी अभियुक्त संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal