बुजुर्ग की हत्या मैं शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। 20 जुलाई 2024 को थाना मनकापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भरहू भट्ठा निवासी बटेस्वरी चौहान पुत्र स्व संतोषी चौहान उम्र लगभग 77 वर्ष अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़े हुए है। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगणों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि मृतक के गले व सिर पर चोट के निशान है। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक बटेश्वरी चौहान मूल रूप से उदयपुर ग्रांट थाना वजीरगंज के रहने वाले थे ,कुछ समय पूर्व थाना मनकापुर क्षेत्रांतर्गत भरहु भट्ठा में मकान बनाकर अकेले रह रहे थे। मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया तथा डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट टीम को भी मौके पर बुलाया, जाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करवायी गयी। वादिनी सरस्वती पत्नी विनोद चौहान नि0 ग्राम उदयपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा की लिखित तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 मनकापुर को घटना के जल्द से जल्द सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। दिनांक 24.07.2024 को थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा सी0सी0टी0वी फुटेज, अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 आरोपी अभियुक्तों सलमान, अखिलेश उपाध्याय व रिंका चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज इसी मामले में फरार आरोपी अभियुक्त दिनेश कुमार चौहान को समय माता मन्दिर से शम्भूनगर बुटहा जाने वाले कच्चे मार्ग से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध को0 मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।