बदलता स्वरूप गोंडा। नाबालिक लड़की के साथ दुराचार करने वाला हुआ गिरफ्तार। थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत नाबालिग लड़की को विपक्षीगण द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। वादी की तहरीर के आधार पर थाना उमरीबेगमगंज में मु0अ0सं0- 153/2024, धारा 363 भादवि बनाम राहुल यादव आदि 04 अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 366, 376 भादवि व 3/4 पाॅक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया। आज वांछित अभियुक्त राहुल यादव पुत्र बाबादीन निवासी बच्ची माझा मौजा सोनौली थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को थाना उमरीबेगमगंज के द्वारा पीडी बंधा निकट हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
