बदलता स्वरूप गोंडा। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आगामी आयोजित होने वाली (दिशा) निगरानी समिति की बैठक की तैयारियों के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण खंड 2, लोक निर्माण खंड 1, एक्सईएएन प्रांतीय खंड, प्रधानमंत्री आवास शहरी, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जल निगम विभाग जल जीवन मिशन, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम विकास विभाग, मनरेगा विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, डूडा विभाग सहित सभी अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों से विभागवार की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कि अपने अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन जल निगम विभाग, जिला उद्यान अधिकारी, एआरटीओ परिवर्तन शैलेंद्र त्रिपाठी, एलडीएम, ईओनगर पालिका गोंडा संजय कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी का उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal