बदलता स्वरूप श्रावस्ती। राजस्व वसूली से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में वसूली से जुड़े सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की गहन समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी विशेष रुचि लेकर राजस्व वसूली में तेजी लाएं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान अलौह खनन, वाणिज्य कर जी0एस0टी0 एवं वन विभाग की वसूली लक्ष्य से कम है, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को प्रत्येक दशा में वसूली कर लक्ष्य को भी पूरा करने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की भी गहन समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली, भूमि पट्टा आवेदन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण आदि की भी समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा पीयूष जायसवाल, जमुनहा रामप्यारे, इकौना राम दत्तराम, उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, उपजिलाधिकारी न्यायिक एस0के0 राय, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, तहसीलदार जमुनहा मो0 अहमद फरीद खान, तहसीलदार इकौना अरूण कुमार, सहायक निबन्धन सहकारिता सुनीता बाजपेयी, जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र, अधिशासी अभियंता विद्युत रणजीत चौधरी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनीत कुमार मिश्र, असिस्टेंट कमिश्नर राज्यकर कृष्ण मुरारी यादव, राज्यकर निरीक्षक तरूण पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों पर कार्य देख रहे लिपिक मंशाराम, विपिन चटर्जी, विश्वनाथ, सत्येन्द्र मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित पटल सहायक एवं सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal