सपा छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव ने महंत राजू दास पर साधा निशाना

बदलता स्वरूप अयोध्या। समाजवादी पार्टी छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव देवा श्रीवास्तव ने कहा जिस तरह से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जिस तरीके से महंत राजूदास ने बयान दिया वो बेहद ही निंदनीय है।
जो अमर्यादित बाते अखिलेश यादव को लेकर कही गयी है वह बहुत ही शर्मसार है और साथ ही साथ सच्चे साधु संतों के मर्यादा का भी हनन है। देवा श्रीवास्तव ने कहा कि महंत राजू दास से निवेदन है कि हमारे देश के साधु संतों का बहुत सम्मान है एवं उन सभी के लिए ह्रदय में एक सम्मानित स्थान है तो अपनी इस अभद्र टिप्पणियों द्वारा साधु संत समाज को अपमानित न करे और न ही उनके मर्यादाओं पर ठेस पहुचाएं। देवा श्रीवास्तव ने कहा अखिलेश यादव प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और किसी पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में ऐसी अभद्र टिप्पणी आपको शोभा नही देती।