बदलता स्वरूप गोण्डा। विकास खण्ड बेलसर के उमरी बेगमगंज स्थित राजदत सरजू प्रसाद स्मारक इंटर कालेज रामनगर में मंगलवार को ग्रामीण अभ्युदय सेवा समिति के तत्वावधान में युवा संवाद 2047 अंतर्गत अमृतकाल के पंच प्रण विषयक कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं से संवाद स्थापित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबन्धक देशराज सिंह व धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू सिंह’ ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पार्पित कर किया। ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं से अपने सांस्कृतिक विरासत पर आधारित विकास पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया। संस्था के प्रबन्धक देशराज सिंह ने उपस्थित युवाओं अंशिका सिंह, महक सिंह, निखिल, योगेश प्रताप, आनंद, मानस सिंह एवं आशीष शर्मा से संवाद करते हुए गुलामी के किसी भी प्रकार की दासता से मुक्त होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने पर चर्चा की। संवाद के सन्दर्भदाता शिवाकान्त मिश्रा ‘विद्रोही’ ने महाराणा प्रताप जैसे महान हस्तियों की उपमा देते हुए विकसित भारत के निर्माण हेतु युवाओं को जागरूक किया। श्रीमती नीलम सिंह ने गुलामी की हर सोच से मुक्ति पर बल दिया। आर जे शुक्ला ने अमृत काल के पंच प्रण के अंतर्गत सांस्कृतिक विरासत का महत्व बताते हुए पैतृक संस्कृति को अपने जीवन शैली में जोड़ने का आह्वान किया। सेवानिवृत्त वनाधिकारी गिरिधर द्विवेदी ने प्रत्येक नागरिकों को कर्तव्य के प्रति जागरूकता व विनय श्रीवास्तव ने युवाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति सजगतापूर्वक अग्रसर रहने की अपील की। जिला प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने उपस्थित युवाओं को पंच प्रण का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु मिश्रा व अध्यक्षता प्रधानाचार्य दयाशंकर सिंह ने एवं ग्रामीण अभ्युदय सेवा समिति के सचिव के अयोध्या प्रसाद मिश्रा ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में शिक्षक अमरेश शर्मा, अभिषेक उपाध्याय, सूरज गोस्वामी, मनीष गोस्वामी, नीलम सिंह, रागिनी सिंह, रोशनी सिंह, सुरभि, कृष्णा मौर्या, तनु सिंह सहित श्रेया मिश्रा, सुनीति मिश्रा, आँचल, अंजली, आकाक्षा सिंह सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।