बदलता स्वरुप गोण्डा। सोमवार को रात्रि तकरीबन 9 बजे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया विद्यालय में 100 के सापेक्ष केवल 11 छात्राएं ही उपस्थित मिली। जब डीएम ने वार्डेन से अन्य छात्राओं के बारे में वार्डन से जानकारी ली तो वार्डेन द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया। डीएम ने आवागमन रजिस्टर चेक किया तो उसमें छात्राओं का आवागमन का विवरण भी अंकित नहीं मिला। निरीक्षण के समय अन्य स्टाफ पीआरडी जवान व चौकीदार भी विद्यालय में उपस्थित नहीं मिले। पीआरडी जवान एवं चौकीदार के पास गेट पर किसी भी प्रकार का आवागमन रजिस्टर नहीं मिला।
निरीक्षण के दौरान पता चला कि वार्डेन द्वारा 17 अगस्त से कक्षा सात एवं आठ की छात्राओं की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी है। वार्डेन द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर फर्जी उपस्थिति भेजकर धनराशि का भुगतान कराया जा रहा था। विद्यालय में हो रही इस घोर अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने वार्डेन, पूर्ण कालिक शिक्षिका सुषमा पाल, चौकीदार विष्णु प्रताप सिंह एवं पीआरडी जवान दिलीप कुमार मिश्रा के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal