पंकज सिन्हा बदलता स्वरूप गोंडा। आज नगर कोतवाली गोण्डा के परिसर में रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर की दर्जनों छोटी बच्चियों ने नगर कोतवाल संजय कुमार गुप्ता तथा थाने में तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने भी उत्साह पूर्वक कतार में खड़े होकर स्कूली बच्चों से राखी बंधवाई। छात्राओं ने तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी एवं उनके लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों ने भी भाई का फर्ज निभाते हुए बहनों को उपहार देकर अपने प्रेम के प्रतीक का परिचय दिया। प्रभारी निरीक्षक ने छोटी बच्चियों का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और उनका उत्साहवर्धन किया।
स्कूली छात्राओं द्वारा रक्षा सूत्र बांधे जाने से आह्लादित थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व विशेष रूप से भावनाओं और संवेदनाओं का पर्व है। स्नेह और उत्साह से बनाई गई यह राखियां उत्साह बढ़ा देती हैं। यह पर्व भाई-बहन के रिश्तो की अटूट डोर का प्रतीक है। इस अवसर पर सनाया यादव, वैष्णवी सिंह,अदीबा,अस्मिता सैनी, इनाया खां,अपराजिता पांडेय , युविका पांडेय, अनाया चौधरी अक्षिता सिंह तथा अभिनव पटेल आदि छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक गौरव उपाध्याय और शिक्षिका साक्षी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal