एसएसबी के जवानों ने डीपीएस स्कूल में मनाया रक्षाबंधन पर्व

बदलता स्वरूप बलरामपुर। डिवाइन पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने रक्षाबंधन का त्योहार सशस्त्र सीमाबल नवीं वाहिनी के जवानों को राखी बांधकर मनाया। छात्राओं ने डिप्टी कमांडेड आर तेज सिंह व डिप्टी कमांडेड भारत सिंह सहित जवानों को राखी बांधी। वही जवानों की ओर से छात्रों को उपहार के साथ-साथ रक्षा का वचन भी दिया गया। बता दे कि डिवाइन पब्लिक स्कूल में एसएसबी जवानों ने स्कूल की छात्रों के साथ रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर नवी वाहनी एसएसबी के डिप्टी कमांडेड आर तेज कुमार अपने सहयोगी अधिकारियों तथा दर्जनों जवानों के साथ स्कूल पहुंचे। जहां बारी-बारी से सभी जवानों ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से राखी बंधवाई तथा उन्हें उपहार के साथ-साथ रक्षा का वचन दिया। विगत कई वर्षों से विद्यालय के स्टाफ और बच्चों द्वारा एसएसबी कैंप जाकर एसएसबी जवानों को राखी बांधने के परंपरा चली आ रही थी। वहीं परंपरा को उल्टा फेर करते हुए एसएसबी नवी वाहिनी के डिप्टी कमांडेड अपने जवानों के साथ डिवाइन पब्लिक स्कूल पहुंचकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाते है।