बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, श्रावस्ती द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र समिति के सदस्यगण उपस्थित रहेे। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के सुचारू संचालन हेतु अनेक सुझाव दिये गये तथा उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कमियों का निस्तारण/केन्द्र को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए प्रस्ताव निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ को भेजे जाने हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्रावस्ती को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी इसके अलावा दिव्यांगजनों की दी जाने वाली पेंशन, शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, यू0डी0आई0डी0 कार्ड आदि से सम्बन्धित प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिया की सरकारी की मंशानुसार हर पात्र दिव्यांगजन को लाभान्वित किया जाए और यह भी ध्यान रखा जाए की कोई भी पात्र दिव्यांगजन व्यक्ति सरकार की योजनाओं से अछूता न रहने पाए।
बैठक का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह जिला विकास अधिकारी राम समुझ जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ अमर नाथ यति, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा अजीत उपाध्याय, रेडक्रास के वाइस चेयरमैन, विभाकर शुक्ला, रेडक्रास के सचिव, अरूण कुमार मिश्रा एवं समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
