बदलता स्वरूप अयोध्या। मुस्कान कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ने कुत्तों के हमले से घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर की साथियों के साथ मिलकर बचायी जान। विकासखंड बीकापुर क्षेत्र के सोनवर्षा मुसलमीन ग्राम सभा में सोनवर्षा गांव के समीप सोमवार देर शाम को राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों के झुंड ने घेर कर हमला किया जिससे राष्ट्रीय पक्षी को काफी चोटे भी आई राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों के झुंड से घिरा देख मुस्कान कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर जुल्फीकार अहमद ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर राष्ट्रीय पक्षी की जान बचाई और मरहम पट्टी लगाकर प्राथमिक उपचार किया तथा घटना की सूचना वन विभाग को दिया, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के हवाले किया घायल मोर।
इस संबंध में वन दरोगा बब्लू कुमार ने बताया घायल मोर का विभाग द्वारा कराया जायेगा इलाज मुस्कान इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर जुल्फेकार अहमद, अखिलेश कनौजिया, अरुण कन्नौजिया, अनस अहमद, फरहान अहमद राम जगत, विजय, आदि युवकों ने हमलावर कुत्तों से राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई जाने की क्षेत्र में हो रही है भूरी भूरी प्रशंसा।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal