जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था की बैठक सम्पन्न

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भारतीय खाद्य निगम के डिपो से खाद्यान्न का उठाकर निर्धारित मात्रा उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि समय से उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा के अनुसार खाद्यान्न का वितरण कराया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा परिवहन ठेकेदारों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशानुसार इस कार्य में 25 प्रतिशत छोटे वाहन भी लगाये जाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि भारतीय खाद्य निगम डिपो से ट्रक लोड होकर निकलने पर उन्हें तिरपाल से ढक कर रस्सी से बांध दिया जाए एवं तिरपाल पहले कोटेदार के यहां पहुंचने के उपरान्त ही खोला जाए। प्रेषण प्रभारी द्वारा खाद्यान्न का प्रेषण समय से अवश्य करा दिया जाए, ताकि उचित दर विक्रेताओं को समय से खाद्यान्न पहुंच सके।

    बैठक में गत बैठक में दिये गये निर्देशो की अनुपालन आख्या पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू की गयी। जिसमें जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड क्रमशः इकौना, गिलौला, जमुनहा, हरिहरपुररानी एवं सिरसिया में लागू है। उन्होने बताया कि माह अगस्त, 2023 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठान कराया जा चुका है तथा यह भी अवगत कराया गया कि माह सितम्बर, 2023 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लगभग 50 प्रतिशत खाद्यान्न का उठान कराया जा चुका है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय, प्रभारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं विपणन निरीक्षक तथा समस्त पूर्ति निरीक्षक, समस्त सिंगल स्टेज परिवहन ठेकेदार प्रतिनिधि एवं उचित दर विक्रेता के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।