बदलता स्वरूप श्रावस्ती। आशा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में ’’आशा बहू सम्मेलन’’ का भव्य आयोजन किया गया। जिसका सांसद रामशिरोमणि वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक भिनगा इन्द्राणी वर्मा एवं जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान सांसद, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक एवं जिलाधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मानित भी किया। जिसमें विकास खण्ड हरिहरपुररानी में क्रमशः मीरादेवी प्रथम पुरस्कार 05 हजार रूपये, राजपती द्वितीय पुरस्कार 02 हजार रूपये व मोहिनी पाठक तृतीय पुरस्कार 01 हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विकास खण्ड सिरसिया में सुमनदेवी, नीला देवी व सावित्री देवी, विकास खण्ड इकौना में रक्षादेवी, रामकली व शिवानी देवी, विकास खण्ड जमुनहा में प्रेमलता, शिवकुमारी व बृजरानी, विकास खण्ड गिलौला में गीतादेवी, अंजू देवी व शुक्ला सरकार को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा आशा संगिनी क्रमशः पद्मावती प्रथम पुरस्कार 05 हजार रूपये, श्यामली विश्वास द्वितीय पुरस्कार 03 हजार रूपये एवं रमादेवी को तृतीय पुरस्कार 02 हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिले में सर्वश्रेष्ठ वी0सी0पी0एम0 के रूप में बेहतर कार्य करने वाले विकास खण्ड गिलौला से अजीत कुमार को 5000 रूपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि आशा बहू आम जनमानस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, नवीन योजनाओं की जानकारी देने व स्वास्थ्य योजनाएं मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। आशा, जनता और विभागीय योजनाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही हैं। आशाएं अपने क्षेत्र में गर्भवती, किशोरियों, बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करवाने व सीमित परिवार के लिए परिवार नियोजन सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिससे लोगों को जागरूक कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिये तमाम तरह की स्वास्थ्यपरक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि आशाएं स्वास्थ्य विभाग की एक ऐसी कड़ी है, जिनकी पहुंच जिले के हर गांव के हर घर-घर तक है। आशाओं के उपर गर्भवती महिलाओं की समय से जांच और उन्हे समय से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ नवजात शिशुओं के टीकाकरण में उनकी महती भूमिका है। इसलिए उन्हे सरकार द्वारा सौपें गए कार्य को पूरी जिम्मेदारी से निभावें। आशाएं वाकई क्षेत्रों में काफी मेहनत करती है और विभिन्न निरीक्षण कि दौरान आशा बहुएं अपनी ड्यूटी निभाते हुए मिलती है, उन्होने कहा कि आशाएं अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक रखें, ताकि जन-जन को स्वस्थ्य रखा जा सके।
विधायक भिनगा ने कहा कि स्वाथ्य सेवाओं के बेहतर संचालन में आशाओं की अहम भूमिका है। उनके माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया जाता है। जिससे गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। आशाओं के सहयोग के बिना जन स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन तक पहुंचाना मुमकिन नही है, इसलिए सभी आशाएं अपनी सेवा देकर जन-जन को स्वस्थ्य बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें। आशाओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी कहा कि आशाएं स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है।
जन स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर तरीके से गांव-गांव और घर-घर तक पहुचाने के लिए आशा ही सबसे महत्वपूर्ण कडी है। आशाएं अपने क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करके उनकी जांच तथा उन्हे स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायें और समय पर उन्हे संस्थागत प्रसव के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सम्बन्धित सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में भर्ती कराकर संस्थागत प्रसव करायें तथा सरकार द्वारा प्रदत्त जननी सुरक्षा योजना के तहत उनको लाभान्वित भी करना सुनिश्चित करें, क्योकि जिले में मातृ एवं नवजात शिशुओं की उचित देखभाल के अभाव में मृत्यु दर अधिक है जो बहुत ही चिन्ता का विषय है, इसलिए आशाआंे का दायित्व बनता है कि उन्हें सरकार द्वारा इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है तो इसे वह अपना नैतिक दायित्व समझ कर शत-प्रतिशत नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में भी अपनी महती भूमिका निभावें, ताकि उनके क्षेत्र में सभी नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाएं स्वस्थ्य रह सकें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0 पी0 सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा उपस्थिति जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज शुक्ला ने किया व धन्यवाद ज्ञापन आशा संघ की जिलाध्यक्ष उमा मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदय नाथ, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अभय प्रताप, सद्भावना समिति के अध्यक्ष योगेन्द्रमणि त्रिपाठी, अरमान वर्मा, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी गण, डी0सी0पी0एम0 राकेश कुमार गुप्ता एवं भारी संख्या में आशाएं उपस्थित रही।