सरकारी भवनों में निराश्रित गौवंश को करोगे कैद, तो होगी बड़ी कार्यवाही-डीएम
बदलता स्वरूप गोंडा। शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पशुपालन विभाग से संबंधित लंपी स्किन डिजीज उपचार हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी गौशालाओं में इस बीमारी से संबंधित दवाओं का छिड़काव कराना, जनपद के सभी गौशालाओं में संरक्षित निराश्रित गोवंशों का टीकाकरण कराना तथा इस बीमारी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सहभागिता योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सरकार की इस योजना का प्रचार प्रसार सही से कराया जाय। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इसके संबंध में जानकारी देकर सहभागिता योजना के अन्तर्गत पशु पालकों की संख्या को बढ़ाया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद के सरकारी भवनों में यदि निराश्रित पशुओं को बांधा गया, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस पर विभाग को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा विनोद कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टीजे पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, खंडविकास अधिकारी तरबगंज, बेलसर, इटियाथोक, करनैलगंज, परसपुर सहित जनपद के पशु चिकित्सा अधिकारी व कान्हा गौशाला के गौ सेवक तथा सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal