बदलता स्वरूप गोंडा। 16 अगस्त को थाना को0 नगर में हरिपाल सिंह पुत्र देव नारायण सिंह नि0 आवास विकास कालोनी थाना को0 नगर में सूचना दी कि विपक्षी शिवानन्द सोनी मेरे व निम्न ज्वेलर्स के साथ सोने व चांदी के सामान का क्रय विक्रय किया करते थे। 31 जुलाई को विपक्षी शिवानन्द सोनी धोखाधड़ी कर मेरे गुंजन ज्वेलर्स व निम्न ज्वेलर्स (प्रकाश ज्वेलर्स, शत्रोहन ज्वेलर्स, माॅ वैष्णो ज्वेलर्स, शुभम ज्वेलर्स, कृष्णा ज्वेलर्स) आदि के साथ कुल 10,040,00 रूपयों, 04 किलो ग्राम चांदी व 484.5038 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए है। सूचना पर थाना को0नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। सूचना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आरोपी अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 को0 नगर को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर घटना कारित करने वाले सोनू उर्फ शिवानन्द व सहयोगी सुरेन्द्र सोनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 218 ग्राम पीली धातु, 762 ग्राम सफेद धातु के जेवर व 1,55200 रूपयें बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal