पहले समय से विद्युत उपभोक्ताओं को बिल हो मुहैया, फिर करें वसूली-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘जिला विद्युत अनुश्रवण समिति‘‘ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत वितरण की स्थिति, आर0सी0 की वसूली, प्रीपेड मीटर, ओवर बिलिंग, अवैध कनेक्शन, विद्युत चोरी, ट्रांसफार्मर की स्थिति, विद्युत पोल एवं विद्युत लाईन की स्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति सुधार कर पटरी पर लाएं और यह भी कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा ओवर बिलिंग की शिकायत अधिक आती है, जिस पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे ओवर बिलिंग न होने पाये और उपभोक्ताओं को समय से बिल मुहैया हो सके। उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण क्षेत्र में भ्रमण कर उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनें और उनके निस्तारण की कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि रोस्टर के मुताबिक विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बिजली की बार-बार कटौती का लेखा-जोखा रजिस्टर में अंकित किया जाए, और बार-बार बिजली कटौती रोकने के लिए कारगर कदम उठाये जाएं, ताकि जनपद के उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न होने पावे। उन्होने निर्देश दिया कि जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को पंजिका में दर्ज किया जाए और उनका त्वरित निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्युत बिल वसूली के लिए जो आर0सी0 जारी हुई है, सम्बन्धित तहसीलों से सम्बन्धित सहायक अभियंता एवं उपखण्ड अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित कर वसूली की कार्यवाही में तेजी लायी जाए।
बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत रणजीत चौधरी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदया द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है, उनका अक्षरशः पालन किया जायेगा। उन्होने बताया कि विद्युत कन्ट्रोलरूम के नम्बर-7380338988 द्वारा लोग अपनी शिकायत दर्ज कराकर उसका निस्तारण करा सकते है। बैठक के दौरान विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता क्रमशः मनी शंकर पाल, नरेन्द्र वर्मा, राजकुमार, कुलदीप यादव, उप खण्ड अधिकारी नील मिश्रा सहित अन्य अन्य सहायक अभियंता गण, अवर अभियंता गण एवं उपखण्ड अधिकारीगण उपस्थित रहे।