बदलता स्वरूप गोंडा। आज के दौर में तेजी से पैर पसारती बल्ड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों की नि:शुल्क जांच के लिए शिविर का आयोजन रविवार को रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं देवीपाटन महिला शाखा द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से हुआ। दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि डॉक्टर जीपी अग्रवाल ने किया। मंच के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि डॉक्टर जीपी अग्रवाल को दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। डाक्टर जी पी अग्रवाल ने कहा कि आज की जीवन शैली की वजह से आसानी से लोग शुगर और बीपी जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। इसलिए मारवाड़ी युवा मंच की कोशिश है कि लोगों को न केवल इन बीमारियों के बारे में जागरुक किया जाए बल्कि अच्छी चिकित्सा व्यवस्था से भी परिचित कराया जाए। जांच शिविर आयोजन में लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर सूर्यकांत मिश्रा ने मरीजों को परामर्श दिया। जांच शिविर में आवेदनों के लिए लाइन लगी हुई थी शिविर में लगभग 210 लोगों का आवेदन हुआ । जांच शिविर में नर्सिंग स्टाफ निकिता मिश्रा और कविता राव ने आए हुए आवेदको का बीपी, शुगर, वेट, पल्स और ऑक्सीजन का जांच किया उसके बाद डॉक्टर सूर्यकांत मिश्रा ने मरीजों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। जांच शिविर में डॉक्टर अतुल तिवारी ने मरीजों की फिजियोथैरेपी के जरिए एक्सरसाइज कराकर तकलीफों का समस्या का समाधान बताया। शिविर में डाक्टर मिश्रा के सहयोगी शशांक अग्निहोत्री और सोनू पाठक रहे। शिविर में लोगों को जांच के आधार पर परामर्श देने के लिए मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के न्यूरो, गैस्ट्रो समेत जनरल फिजीशियन विभाग से जुड़े चिकित्सकों की टीम भी मौजूद थी। डॉक्टरों ने लोगों को उनकी बीमारी के बारे मे गंभीरता से बताने के साथ-साथ जरूरी दवाओं पर भी परामर्श दिया।
जांच के दौरान मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ प्रांतीय सदस्य विकास जैन, अमित गर्ग, शाखा अध्यक्ष गोपाल मित्तल, महामंत्री अमित अग्रवाल मोंटू, सचिन पचेरिया, हर्षित नेवटिया, अनिकेत गोयल, रिशु अग्रवाल, सौरभ जैन, सचिन खेमका, अविनाश तुलस्यान, अमित मित्तल, वैभव अग्रवाल, गोपाल भावसिंहका,अनुराग पचेरिया, प्रिंस गर्ग, विकास बंसल, प्रांतीय सदस्य नीलम जैन, शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग, सबिता गोयल, पुष्पा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल, सरिता महेश्वरी सदस्य सहित तमाम आवेदक मौजूद रहे।