बदलता स्वरूप गोण्डा। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने उन सभी मण्डलीय अधिकारियों को जो देवीपाटन मण्डल के साथ-साथ अन्य मण्डलों का भी कार्य देख रहे है, को देवीपाटन मण्डल में शासकीय कार्य सम्पादन हेतु प्रत्येक सप्ताह में तीन कार्य दिवस की तिथि तथा मुख्यालय एवं आवास का पता, वाट्सएप मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। मण्डलायुक्त ने बताया कि मण्डलीय अधिकारियों द्वारा देवीपाटन मण्डल में तिथि व स्थान निर्धारित नही होने के कारण मण्डल में किये जा रहे शासकीय कार्यो की समीक्षा किया जाना सम्भव नही हो पाता है। मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्धारित तिथि पर कार्यालय व मुख्यालय पर उपस्थित नही रहने पर सम्बन्धित अधिकारी का वेतन बाधित कर दिया जायेगा तथा अनुशासनिक कार्यवाही भी की जायेगी।
