श्रावस्ती में हवाई अड्डे के विस्तार व जमीन अधिग्रहण के लिए 300 करोड़ रुपए आवंटित
बदलता स्वरूप बलरामपुर। जल्दी ही बलरामपुर जिले के लोग एक्सप्रेस वे से छह घंटे में हरिद्वार पहुंच सकेंगे। गोरखपुर से शामली एक्सप्रेस वे बलरामपुर से होकर गुजरेगा। श्रावस्ती में बने हवाई अड्डे का विस्तार होगा। जिसके लिए राज्य सरकार ने 300 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं। यह बातें पूर्व भाजपा सांसद दद्दन मिश्र ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ बलरामपुर जिले के विकास को लेकर काफी गंभीर हैं। इस बार अपनी बलरामपुर विजिट के दौरान उन्होंने सिविल सोसाइटी के लोगों से मुलाकात कर उनका मत लिया है। उन्होंने बलरामपुर के विकास के सम्बंध में समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधियों की राय जानी है। श्री मिश्र ने कहा कि बलरामपुर में राजकीय विश्वविद्यालय की सौगात मिली है जिससे बलरामपुर व श्रावस्ती दोनों जिलों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यूनीवर्सिटी का निर्माण बलरामपुर सदर ब्लाक के रिंग रोड व बाईपास के बीच में प्रस्तावित है। जो विश्व विद्यालय के लिए काफी मुफीद है। उन्होंने बताया कि सर्किल रेट अधिक होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने बजट की परवाह न करते हुए इस जगह यूनीवर्सिटी निर्माण को स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि श्रावस्ती बौद्ध स्थली है तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व रखता है। अभी यहां स्थित हवाई अड्डे से 19 सीटर प्लेन उड़ सकते हैं। इस सम्बंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि अन्तर्राष्ट्रीय महत्व वाले श्रावस्ती में बड़ा हवाई अड्डा होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री योगी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डे के विस्तार व जमीन अधिग्रहण के लिए 300 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं। जिससे नए टर्मिनल का निर्माण होगा। श्रावस्ती में हवाई सेवा शीघ्र शुरू होगी। सीएम ने उन्हें अवगत कराया है कि गोरखपुर से शामली तक एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा। यह एक्सपे्रस वे गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, तुलसीपुर, बलरामपुर व बहराइच, हरिद्वार होते हुए शामली तक जाएगा। एक्सप्रेस वे निर्माण के बाद बलरामपुर से हरिद्वार की दूरी महज छह घंटे की रह जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस सौगात के लिए वह बलरामपुर वासियों की ओर से सीएम को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
उन्होंने कहा कि झारखण्डी पर ओवर ब्रिज का निर्माण भी मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है। बलरामपुर को आंकाक्षी जनपद घोषित कर यहां विकास को बढ़ावा देने व बलरामपुर को बड़ी रेल लाइन देने का कार्य भाजपा सरकार ने ही किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, पंकज मिश्रा, सम्प्रीत सिंह आदि लोग मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal