बदलता स्वरूप लखनऊ/बलरामपुर। सीटीसीएस बालमंच ब्राण्ड एम्बेसडर सान्वी श्रीवास्तव को उनके द्वारा लिखित प्रथम पुस्तक द जेड के लिए गुरुग्राम स्थित एपारेल हाऊस में आयोजित एक समारोह में बीआरआई बुक्स के सीईओ द्वारा यंग आथर का सर्टिफिकेट, मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में सान्वी की उपलब्धि को लेकर सीईओ द्वारा बताया गया कि इनकी पुस्तक टॉप 10 पुस्तकों में तृतीय स्थान पर भी रही है एवं इनको क्रमशः ब्रॉन्ज़, सिल्वर तथा गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुए हैं। इस समारोह में सान्वी के साथ उनके पिता अनूप श्रीवास्तव एवं मां निधि श्रीवास्तव भी सम्मिलित हुए।
सान्वी गुरुकुल एकेडमी, इंदिरा नगर, लखनऊ में कक्षा सात की छात्रा हैं। यह उनके द्वारा लिखित प्रथम पुस्तक है, जिसे बेस्ट सेलर की श्रेणी में भी पुरस्कृत किया गया है। सान्वी की इस उपलब्धि पर सीटीसीएस के फाउंडर/अध्यक्ष मनोज कुमार, संरक्षक आलोक अग्रवाल, सचिव शम्भू शरण वर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, अन्य पदाधिकारियों संजय जैन, अर्चना पाल, विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने भी उनको बधाई व शुभेच्छाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस पुस्तक के लेखन से विक्रय तक में किए गए सहयोग के लिए सान्वी व उनकी मां निधि ने सभी को विशेष रूप से धन्यवाद किया, जिनके सहयोग के बिना यह सभी पुरस्कार मिलना सम्भव नहीं हो सकता था।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal