लखनऊ 15 मार्च 2023। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा तुलसीपुर में लगने वाले रामनवमी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये गोण्डा-तुलसीपुर-गोण्डा के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।
दिनांक 22 मार्च से 05 अप्रैल, 2023 तक चलने वाली 05077 गोण्डा-तुलसीपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी गोण्डा जं0 स्टेशन से 21ः50 बजे प्रस्थान कर सुभागपुर से 22ः07 बजे, इटिया थोक से 22ः30 बजे, भवानीपुर कलां से 22ः40 बजे, बलरामपुर से 22ः52 बजे, झारखण्डी से 22ः59 बजे, गैंजहवा से 23ः09 बजे, कौवापुर से 23ः26 बजे तथा लक्ष्मणनगर से 23ः36 बजे छूटकर अगले दिन तुलसीपुर 00ः05 बजे पहुॅचेगी।
दिनांक 23 मार्च से 06 अप्रैल, 2023 तक चलने वाली 05078 तुलसीपुर-गोण्डा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी तुलसीपुर स्टेशन से 03ः15 बजे से प्रस्थान कर लक्ष्मणनगर से 03ः25 बजे, कौवापुर से 03ः33 बजे, गैंजहवा से 03ः44 बजे, झारखण्डी से 03ः53 बजे, बलरामपुर से 04ः00 बजे, भवानीपुर कलां से 04ः10 बजे, इटियाथोक से 04ः27 बजे तथा सुभागपुर से 04ः46 बजे छूटकर गोण्डा जं0 स्टेशन पर 05ः10 बजे पहुॅचेगी। उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के पी आर ओ महेश गुप्ता ने दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal