राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु निरंतर बैठकें जारी

बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद न्यायाधीश ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के आदेश के क्रम में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी डाॅ0 दीनानाथ अपर जिला जज की अध्यक्षता में तथा नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/एफटीसी/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा की उपस्थिति में दीवानी न्यायालय गोण्डा के वीडियो कान्फेसिंग हाल में जिला प्रशासन के समस्त विभागाध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों के निस्तारण के सन्दर्भ में आहूत की गयी। इस बैठक में श्रम अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप, नगर क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डा0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से जू0क्लर्क अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी के ओर क्षे0खा0 अधि0 शिव प्रकाश, दिलीप कुमार सिंह प्रभागीय वनाधिकारी की ओर से एसडीओ सुदर्शन, वाणिज्य कर अधिकारी की ओर से शाकिर अली, उप निदेशक (कृषि) के ओर से जव्वाद अली, जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से जिला कोआर्डिनेटर अभय सिंह राना, सहायक आयुक्त-खाद्य-।।, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से जय प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी की ओर से इक्साईज इंस्पेक्टर वन्दना केसरवानी, जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से शैलेष कुमार पटेल, नगर पालिका परिषद गोण्डा के आर आई दिलीप कनौजिया सहित उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण सेे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें तथा आप अपने स्तर से अपने सम्बन्धित कार्यालयों पर बैनर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु उचित को आदेषित करें, जिससे कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक लगभग 5394 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है, जिसे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराया जायेगा। इसके अलावा भी और प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित किया जा रहा है, अबकी बार हम लोग पूर्व की लोक अदालत में निस्तारित किये गये वादों की अपेक्षा अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराने का प्रयास करेंगें।