बदलता स्वरूप गोंडा जनपद न्यायाधीश ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में तथा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती रीता गुप्ता, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्रीमती अनुपमा गोपाल निगम, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी डा0 दीनानाथ अपर जिला जज-द्वितीय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी एवं अनुपम शौर्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोण्डा की उपस्थिति में जनपद न्यायालय गोण्डा के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण की बैठक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09.09.2023 में न्यायालयों पर लम्बित प्रकरणों के अधिकतम निस्तारण के परिप्रेक्ष्य में जनपद न्यायालय गोण्डा के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में आहूत की गयी, जिसमें समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश को राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी डा0 दीनानाथ द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु समस्त न्यायालयों द्वारा अब तक कुल 14747 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है। तत्पश्चात जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों पर लम्बित प्रकरणों के अधिकतम निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त समस्त न्यायिक अधिकारीगण को आदेशित किया गया कि दिनांक-09.09.2023 को आबिट्रेशन की भी विशेष लोक अदालत है। इसलिये जिन-जिन न्यायालयों में आबिट्रेशन के वाद लम्बित हैं वे उनका निस्तारण करने का प्रयास करेगें। बैठक में उपस्थित प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती रीता गुप्ता द्वारा जनपद न्यायाधीश को अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के तरफ से 53 वादों को निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है तथा अभी और भी वादों को लोक अदालत के लिये चिन्हित किया जा रहा है। परिवार न्यायालय द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा। बैठक में उपस्थित पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्रीमती अनुपमा गोपाल निगम द्वारा जनपद न्यायाधीश को अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की तरफ से 90 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है, जिनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगा।
बैठक में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव द्वारा जनपद न्यायाधीश को अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु समस्त न्यायालयों द्वारा अब तक कुल 14747 प्रकरण तथा जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल 51664 प्रकरणों को निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है, समस्त न्यायालयों एवं जिला प्रशासन से कुल 64411 प्रकरणों का चिन्हांकन किया गया है। जिला प्रशासन के सभी विभागाध्यक्षों से बैठक कर उन्हें आदेशित किया गया है कि वह पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत की अपेक्षा अधिक प्रीलिटिगेशन वादों का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में करें। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में कार्यरत समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों को आदेशित किया गया है कि वे जनपद गोण्डा के समस्त तहसीलों में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करें ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित की जा सके।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal