रैली निकाल कर किया प्रदर्शन
बदलता स्वरूप बलरामपुर। अखिल भारतीय बी एड न्याय समिति के नेतृत्व में बी एड अभ्यर्थियों ने प्राइमरी शिक्षक में बहाली हेतु रैली और धरना प्रदर्शन करके हुंकार भरी। इन अभ्यर्थियों ने एम एल के पी जी कॉलेज से रैली का आयोजन किया जिसमें मांग की गई कि केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से एक अध्यादेश जारी करे और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पिछले महीने आए निर्णय को बदले। बी एड अभ्यर्थियों ने जोर देकर कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है क्योंकि हम सभी अगर जनता द्वारा चयनित स्वतंत्र और संप्रभु सरकार द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन की बात न मानें तो क्या करे ? इन अभ्यर्थियों ने कहा कि हमने नैक द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों से बी एड किया है न कि किसी अवैध कॉलेज से। अपने प्रदर्शन के दौरान इन अभ्यर्थियों ने कहा कि इन बहनों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के महत्त्वाकांक्षी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत बी एड की पढ़ाई करके कोई अपराध तो नहीं किया है। सर्वविदित है कि पिछले महीने के 11 अगस्त को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 28 जून, 2018 को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा जारी इस गजट नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था जिसमें बी एड अभ्यर्थियों को भी प्राइमरी शिक्षक हेतु पात्र माना था, शर्त यह थी कि चयनित अभ्यर्थियों को 6 माह का ब्रिज कोर्स करने की बात कही गई थी। इसमें बैनर, तिरंगा झंडा और प्लेकार्ड्स के द्वारा संकेतात्मक प्रदर्शन हुआ।
इन अभ्यर्थियों ने आज की रैली के उपरांत एकता बनाकर इस आन्दोलन को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात दोहराई। इस रैली में हरि ओम पांडेय, श्रीधर मिश्र, दीपक पाण्डेय, प्रशांत सिंह, तरुण कुमार, कृष्ण कुमार, शिवपाल, विशाल कुमार, अंकुर तिवारी, रितेश, अनुषा सहित सैकड़ों बी एड अभ्यर्थियों ने लाखों अभ्यर्थियों की आवाज बनकर प्रतिभाग किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal