बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद में पहली बार 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा के तत्वाधान में पूरे जनपद के बी एवं सी प्रमाण पत्र उत्तीर्ण एनसीसी कैडेटों को एक साथ समारोह पूर्वक सम्मान के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह समारोह स्थानीय गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में संपन्न हुआ। गोंडा जनपद में बी प्रमाण पत्र के 593 एवं सी प्रमाण पत्र के 219 कैडेटों को 48 यूपी बटालियन गोंडा के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह द्वारा प्रदान किया गया। कर्नल रणयोद्ध सिंह द्वारा ए ग्रेडिंग प्राप्त कैडेट छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी रणयोद्ध सिंह ने कहा कि समस्त कैडेट जिन्होंने प्रमाण पत्र प्राप्त किया है वह एकता और अनुशासन के साथ देश के निर्माण में अवश्य अपना योगदान देंगे। कैडेट जिस भी क्षेत्र में रहे ईमानदारी के साथ अपना कार्य करें। अपना भविष्य उज्जवल बनाते हुए बटालियन का नाम एवं अपने विद्यालय का नाम अपने गुरुजनों का नाम ऊंचा करें। समारोह का संचालन एलबीएस डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता अमित शुक्ला द्वारा किया गया। मेजर राजेश द्विवेदी प्रधानाचार्य श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी द्वारा कैडेटों को अपने लक्ष्य को किस तरह प्राप्त करना है, मार्गदर्शन देते हुए शुभकामनाएं दिया गया। समारोह में गोंडा जनपद के समस्त एनसीसी यूनिटों के एनसीसी अधिकारी एवं केयरटेकर उपस्थित रहे। मेजर राजाराम, लेफ्टिनेंट विपिन शुक्ला, लेफ्टिनेंट नरेंद्र मिश्रा, लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट रमेश शुक्ला, लेफ्टिनेंट दीपक श्रीवास्तव, केयरटेकर राहुल यादव, सूबेदार मेजर नीरज, नायब सूबेदार कलाम, बटालियन हवलदार मेजर मोहन, प्रभाकर मिश्रा, जीसीआई शैलू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
