बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रयास से शिकायतकर्ता रामदेव पुत्र रामसूरत निवासी मंगुरही की शिकायत पर एसडीएम और सीओ की उपस्थिति में ग्राम पंचायत मगुरही में राजस्व टीम व पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण कराया गया। रामदेव ने शिकायत पत्र देते हुए बताया था कि मैजापुर मिल्स की गाटा संख्या 22 मि0 /0-100 हे0 तथा 228मि0/0-048 हे0 जमीन पर मक्का व गन्ने की फसल को मैजापुर चीनी मिल्स के कर्मचारियों द्वारा जोतवा दिया गया था। शिकायतकर्ता रामदेव की प्रभावित फसल के मुआवजे के मूल्यांकन का डेढ़ गुना मुआवजा 30 हजार 375 रूपये मैजापुर चीनी मिल के कर्मचारियों से सहमति के आधार पर प्रशासन ने मुआवजा दिलवाया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal